ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, आपके फेस्टिव लुक में लगेगा चार चांद


2024/08/01 17:57:36 IST

रश्मिका मंदाना हेयर स्टाइल

    रश्मिका मंदाना का ये लॉन्ग प्लीट हेयर स्टाइल भी काफी खूबसूरत लग रहा है. साड़ी हो, सूट हो या लहंगा आप इस हेयरस्टाइल को किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

Credit: google

संजीदा शेख हेयरस्टाइल

    संजीदा शेख भी अपने शानदार आउटफिट्स के लिए मशहूर हैं. आप इस फेस्टिव सीजन उनकी ही तरह लूज पोनी हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. ये आपके ट्रेडिशनल लुक की खूबसूरती में जान डाल देगा.

Credit: google

कियारा आडवाणी का फैशन

    कियारा आडवाणी का फैशन सेंस कमाल का है. एक्ट्रेस वेस्टर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल आउटफिट भी कैरी करते नजर आती हैं. अगर आप फेस्टिव सीजन में लहंगा पहन रही हैं, तो उनका फ्लर्ल हेयरस्टाइल बेहद रॉयल है. आप इस हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं.

Credit: google

अदिति राव हैदरी का फैशन

    गजगामिनी चाल से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली अदिति राव हैदरी का फैशन सेंस गजब का है. एक्ट्रेस की तरह आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्लीक बन हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं.

Credit: google

View More Web Stories