उड़द दाल अप्पे: घर पर बनाएं, खाएं और लाजवाब स्वाद का मजा लें


2025/05/18 18:38:24 IST

पहले सामग्री तैयार करें

    उड़द दाल, चावल, हिंग, नमक और बेकिंग सोडा जैसी मुख्य सामग्री की जरूरत होगी.

Credit: Pinterest

उड़द दाल और चावल को भिगोएं

    उड़द दाल और चावल को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें

Credit: Pinterest

पेस्ट बनाएं

    दोनों दाल और चावल को मिक्सी में बारीक पीसकर एक घोल तैयार करें

Credit: Pinterest

खमीर उठाएं

    इस पेस्ट को रातभर कमरे के तापमान पर ढककर रखें ताकि खमीर उठ जाए

Credit: Pinterest

अप्पे पैन में पकाएं

    अप्पे पैन को गरम करें और हर सांचे में थोड़ा सा तेल डालकर पेस्ट भरें

Credit: Pinterest

स्वादिष्ट अप्पे तैयार करें

    हर अप्पे को दोनों ओर से सुनहरा और कुरकुरा होने तक पकाएं

Credit: Pinterest

गर्मागर्म सर्व करें

    तैयार उड़द दाल अप्पे को हरी चटनी या सांबर के साथ परोसें

Credit: Pinterest

View More Web Stories