गर्मी में श्वेता तिवारी की तरह पहनें टॉप और शर्ट, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट:


2025/04/28 17:13:33 IST

श्वेता तिवारी

    गर्मी में श्वेता तिवारी की स्टाइलिश टॉप और शर्ट पहनकर आप आराम और फैशन दोनों का सही संतुलन पा सकती हैं.

Credit: instagram

सिंपल और सोबर लुक

    श्वेता तिवारी की तरह ग्रीन कलर पैंट के साथ येलो कलर की प्लेन शर्ट पहनें, जो ऑफिस और कॉलेज दोनों के लिए बेस्ट है.

Credit: instagram

पसंदीदा लुक्स

    उनकी पसंदीदा लुक्स जैसे प्लेन शर्ट्स, येलो पफ स्लीव्स टॉप, स्लीवलेस टॉप और लेयर टॉप गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं।

Credit: instagram

वाइट कलर की प्लेन टॉप

    श्वेता ने वाइट कलर की प्लेन टॉप और स्पैगेटी पहनी है. कॉलेज में क्लासी लुक पाने के लिए आप इस लुक को अपना सकती हैं.

Credit: instagram

आरामदायक कपड़े

    गर्मी के मौसम में श्वेता तिवारी की तरह स्टाइलिश दिखते हुए आरामदायक कपड़े पहनें. ये आपको गर्मी से राहत देंगे और साथ ही आपको आकर्षक बनाएंगे.

Credit: instagram

प्लेन शर्ट- ट्राउजर

    आप किसी भी रंग की प्लेन शर्ट को ट्राउजर या जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। यह लुक आपको एक स्टाइलिश और क्लासी एटीट्यूड देगा।

Credit: instagram

View More Web Stories