वीकेंड पार्टी या खास मौका तो घर पर बनाएं मलाईदार पनीर टिक्का, वो भी बेहद आसान तरीके से


2025/06/09 20:34:48 IST

पनीर को करें सही तरीके से मेरिनेट

    ताजे पनीर को दही, मलाई, अदरक-लहसुन पेस्ट, कसूरी मेथी और मसालों के साथ कम से कम 1 घंटे के लिए मेरिनेट करें.

Credit: Pinterest

मलाई का दें क्रीमी टच

    मेरिनेशन में ताजी क्रीम और थोड़ा सा चीज़ मिलाने से टिक्का और भी मलाईदार और रिच बनता है.

Credit: Pinterest

लकड़ी की सीख या तंदूर की नहीं जरूरत

    आप इन टिक्कों को नॉन-स्टिक पैन, ओवन या एयर फ्रायर में भी आसानी से ग्रिल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

सब्ज़ियों के साथ बनाएं और भी टेस्टी

    शिमला मिर्च, प्याज़ और टमाटर के टुकड़ों के साथ टिक्का और भी रंगीन व स्वादिष्ट लगता है.

Credit: Pinterest

मक्खन से दें फिनिशिंग टच

    ग्रिल होने के बाद हल्का सा मक्खन लगाएं, इससे टिक्का नर्म और खुशबूदार बनता है.

Credit: Pinterest

हरी चटनी के बिना अधूरा स्वाद

    पुदीना और धनिया की चटनी के साथ परोसें, जो टिक्के के स्वाद को दोगुना कर देती है.

Credit: Pinterest

मेहमान भी कहेंगे – होटल वाला टेस्ट है!

    इस रेसिपी से पनीर मलाई टिक्का इतना शानदार बनेगा कि हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रहे.

Credit: Pinterest

View More Web Stories