सावन में रुद्राक्ष पहनने के क्या हैं नियम जानिए शिवभक्तों के लिए जरूरी बातें


2025/07/04 15:51:09 IST

सावन का महीना

    सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का प्रमुख समय माना जाता है।

Credit: freepik

रुद्राक्ष

    इस पवित्र महीने में शिव भक्त रुद्राक्ष पहनना शुभ मानते हैं, लेकिन इसे पहनने के भी कुछ विशेष नियम और सावधानियां होती हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है।

Credit: freepik

शिव का दिन

    रुद्राक्ष धारण करने के लिए सोमवार (शिव का दिन) या गुरुवार (गुरु का दिन) सबसे शुभ माना जाता है. इसे शुभ मुहूर्त में ब्राह्मण या गुरु से सिद्ध करवाकर धारण करें.

Credit: freepik

शौच या शारीरिक संबंध

    रुद्राक्ष को सोते समय, शौच या शारीरिक संबंध के दौरान पहनना वर्जित माना गया है. इन परिस्थितियों में इसे उतारकर पवित्र स्थान पर रखें.

Credit: freepik

तामसिक आहार से परहेज

    रुद्राक्ष पहनने के बाद शराब, मांस, प्याज-लहसुन और तामसिक आहार से परहेज करना चाहिए. यह उसकी पवित्रता को भंग कर सकता है.

Credit: freepik

शिव मंत्रों का जाप

    रोजाना रुद्राक्ष को गंगाजल या साफ पानी से धोकर शिव मंत्रों का जाप करें विशेषकर "ॐ नमः शिवाय". इससे उसकी ऊर्जा सक्रिय रहती है।

Credit: freepik

View More Web Stories