जमीन पर बैठकर खाना खाने से क्या होता है
बेहतर डाइजेशन
जमीन पर बैठकर, विशेष रूप से सुखासन में, पेट की मांसपेशियों पर हल्का दबाव पड़ता है, जिससे पाचन क्रिया सुचारू होती है और एसिडिटी जैसी समस्याएं कम होती हैं.
Credit: social mediaवजन नियंत्रण
इस मुद्रा में खाने से मस्तिष्क को पेट भरने का संकेत जल्दी मिलता है, जिससे आप ज़्यादा खाने से बचते हैं और वजन नियंत्रित रहता है.
Credit: social mediaमानसिक शांति
जमीन पर बैठकर खाने से दिमाग शांत होता है और तनाव कम होता है.
Credit: social mediaरक्त संचार में सुधार
सुखासन में बैठने से शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है.
Credit: social mediaजोड़ों और हड्डियों का स्वास्थ्य
यह आसन घुटनों और अन्य जोड़ों को लचीला बनाता है और गठिया व जोड़ों के दर्द से बचाव में मदद करता है.
Credit: social mediaपेट से संबंधित समस्याएं कम
जमीन पर बैठकर खाने से पेट पर पड़ने वाला दबाव कम होता है, जिससे मोटापा, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.
Credit: social media View More Web Stories