क्या होता है सरोगेसी जिसके जरिए बच्चा पैदा किए बिना भी बन सकते हैं माता-पिता


2024/02/09 18:27:13 IST

दुनिया की सबसे सुंदर फीलिंग

    किसी भी इंसान के लिए मां-बाप बनना दुनिया की सबसे सुंदर फीलिंग होती है इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

Credit: Google

अब माता पिता बनने में नहीं होगी परेशानी

    हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ये खुशी नहीं मिल पाती है लेकिन अब इसका भी हल निकल गया है.

Credit: Google

साइंस और टेक्नोलॉजी

    दरअसल, दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि, अगर कोई कपल बच्चा पैदा नहीं कर सकते हैं तो सरोगेसी के जरिए मां बाप बनने का सुख हासिल कर सकते हैं.

Credit: Google

सरोगेसी क्या होता है

    सरोगेसी के जरिए आप अपने बच्चे को जन्म दे सकते है हालांकि बच्चा तो आपका ही होगा लेकिन कोख किसी और की होगी.

Credit: Google

सरोगेसी क्या है

    सरोगेसी को किराए की कोख के नाम से भी जाना जाता है. ये एक ऐसी तकनीक है जिसमें एक महिला अपनी मर्जी से किसी कपल के लिए बच्चे को जन्म देती है.

Credit: Google

सरोगेसी का मतलब

    हालांकि, इसका मतलब बिल्कुल भी ये नहीं होता है कि, आदमी किसी दूसरे महिला के साथ संबंध बनाकर ऐसा करता है बल्कि वह महिला उनकी पत्नी का बच्चा अपने पेट में रखकर पालती है और फिर उसे जन्म देती है.

Credit: Google

भारत में सरोगेसी लीगल है या अनलीगल

    भारत में सरोगेसी बिल्कुल मान्य है लेकिन इसके लिए भारत सरकार ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं.

Credit: Google

View More Web Stories