ईद और चांद का क्या है कनेक्शन, जानिए इसके महत्व


2025/03/25 18:24:47 IST

ईद और चांद

    ईद और चांद का गहरा संबंध है क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर चंद्र चक्र पर आधारित होता है.

Credit: pixabay

ईद-उल-फितर

    रमजान के महीने के अंत में चांद दिखने पर ही ईद-उल-फितर मनाई जाती है.

Credit: pixabay

रमजान

    रमजान का महीना 29 या 30 दिनों का होता है, और इसके समापन के लिए चांद देखना अनिवार्य माना जाता है.

Credit: pixabay

ईद-उल-फितर

    ईद-उल-फितर रमजान के खत्म होने के बाद पहली शवाल (Shawwal) की तारीख को मनाई जाती है.

Credit: pixabay

मुस्लिम समुदाय

    ईद की सही तारीख चांद के दिखने पर निर्भर करती है, इसलिए मुस्लिम समुदाय इसकी उत्सुकता से प्रतीक्षा करता है.

Credit: pixabay

मस्जिदों में विशेष

    ईद का चांद दिखते ही मस्जिदों में विशेष नमाज और त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.

Credit: pixabay

उत्साह और खुशियों का संदेश

    ईद का चांद दिखना उत्साह और खुशियों का संदेश लेकर आता है, जिससे यह पर्व और भी खास बन जाता है.

Credit: pixabay

View More Web Stories