क्या है World Sleep Day का इतिहास


2024/03/15 11:35:57 IST

लाइफस्टाइल

    हमारा खराब खानपान, व्यस्त लाइफस्टाइल और तनाव कि वजह से ज्यादातर लोग रात के समय सो नहीं पाते हैं.

Credit: freepik

वर्ल्ड स्लीप डे

    जल्दी बीमार होना भी नींद की कमी के वजह से होता हैं. इससे होने वाली बीमारी से लोगों को बचाने के लिए और जागरुकता बढ़ाने के लिए वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाने लगा.

Credit: freepik

हेल्दी डाइट

    अगर शरीर को फिट रखना है तो हमें हेल्दी डाइट लेने की सलाह दी जाती है वहीं दूसरी तरफ भरपूर नींद लेना भी सेहतमंद रहने के लिए उतना ही जरूरी होता है.

Credit: freepik

गंभीर बीमारी

    नींद की के वजह से आप कई गंभीर बीमारियों के सिकार हो सकते हैं.

Credit: freepik

सारीरिक और मानसिक

    खासतौर से बड़े शहरों में व्यस्त लाइफस्टाइल के वजह से अधिकतर लोग रात को सही से नींद नहीं लेते हैं जिस वजह से उन्हें कई सारीरिक और मानसिक परेशानी होने लगती है

Credit: freepik

स्लीप डे

    इन समस्याओं से बचने के लिए वर्ल्ड स्लीप सोसायटी ने स्लीप डे की शुरूआत की. सबसे पहले साल 2008 से इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई थी.

Credit: freepik

88 देश

    अब 88 से ज्यादा देशों में वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है.

Credit: freepik

View More Web Stories