चाय में काली इलायची डालने का सही वक्त क्या है जानिए परफेक्ट तरीका
चाय की खुशबू और स्वाद का राज
काली इलायची ना सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि चाय को शाही खुशबू भी देती है.
Credit: Pinterestशुरुआत में ना डालें इलायची
अगर आप इलायची को पानी के साथ शुरू में उबालते हैं, तो उसका फ्लेवर कड़वा हो सकता है.
Credit: Pinterest जब उबाल आने लगे तब डालें
चाय में पहला उबाल आने के बाद काली इलायची डालना सबसे उपयुक्त समय होता है.
Credit: Pinterestहल्का क्रश करना ना भूलें
काली इलायची को हल्का-सा दबाकर या क्रश करके डालने से फ्लेवर और बेहतर आता है.
Credit: Pinterestदूध डालने से पहले का सही समय
इलायची को दूध डालने से पहले डालें ताकि उसका पूरा अर्क चाय में आ सके.
Credit: Pinterest ज्यादा देर तक ना उबालें
बहुत देर तक उबालने से इलायची का फ्लेवर तेज और कड़वा हो सकता है.
Credit: Pinterestस्वाद और सेहत दोनों में फायदेमंद
सही समय पर डाली गई काली इलायची ना सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि पाचन में भी मदद करती है.
Credit: Pinterest View More Web Stories