चाय में काली इलायची डालने का सही वक्त क्या है जानिए परफेक्ट तरीका


2025/07/22 21:17:24 IST

चाय की खुशबू और स्वाद का राज

    काली इलायची ना सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि चाय को शाही खुशबू भी देती है.

Credit: Pinterest

शुरुआत में ना डालें इलायची

    अगर आप इलायची को पानी के साथ शुरू में उबालते हैं, तो उसका फ्लेवर कड़वा हो सकता है.

Credit: Pinterest

जब उबाल आने लगे तब डालें

    चाय में पहला उबाल आने के बाद काली इलायची डालना सबसे उपयुक्त समय होता है.

Credit: Pinterest

हल्का क्रश करना ना भूलें

    काली इलायची को हल्का-सा दबाकर या क्रश करके डालने से फ्लेवर और बेहतर आता है.

Credit: Pinterest

दूध डालने से पहले का सही समय

    इलायची को दूध डालने से पहले डालें ताकि उसका पूरा अर्क चाय में आ सके.

Credit: Pinterest

ज्यादा देर तक ना उबालें

    बहुत देर तक उबालने से इलायची का फ्लेवर तेज और कड़वा हो सकता है.

Credit: Pinterest

स्वाद और सेहत दोनों में फायदेमंद

    सही समय पर डाली गई काली इलायची ना सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि पाचन में भी मदद करती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories