नीलगाय के नाम के पीछे की क्या है कहानी


2024/05/02 11:34:27 IST

गर्मी का मौसम

    गर्मी का मौसम आते ही नीलगाय आसानी से देखने को मिल जाती हैं. ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इनसे परेशान होते हैं.

Credit: Social Media

हल्के स्लेटी कलर

    ये हल्के स्लेटी कलर की होती हैं और घोड़े जैसी दिखती हैं. ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि न ही ये गाय की तरह दिखती हैं

Credit: Social Media

नाम नीलगाय

    न ही नीली होती हैं तो फिर इनकी बनावट से बिल्कुल अलग इनका नाम नीलगाय कैसे पड़ गया.

Credit: Social Media

धूसर रंग

    इसके पीछे की वजह इसका स्लेटी या धूसर रंग ही है, जिससे कभी-कभी अंधेरे में इसके नीले होने का आभास भी होता है.

Credit: Social Media

कान

    ये जानवर अपने कान और रंग के कारण गाय की तरह दिखती है. जिसे देखते हुए इसे नीलगाय कहा जाने लगा.

Credit: Social Media

नीलगाय

    यही वजह है कि इसका नाम नीलगाय पड़ गया और इसी नाम से इसे जाना जाता है

Credit: Social Media

पानी

    नीलगाय के आगे के पैर पीछे के पैरों की तुलना में लंबे होते हैं और ये ऊंट की तरह कई दिनों तक बिना पानी पिए जी सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories