किस समय और कैसे ओट्स खाना फायदेमंद होता है जानिए


2025/07/16 16:39:13 IST

हेल्दी डाइट

    ओट्स को हेल्दी डाइट का हिस्सा माना जाता है क्योंकि यह फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है.

Credit: Freepik

कब और कैसे खाया जाए,

    लेकिन इसे कब और कैसे खाया जाए, इसका असर आपके शरीर पर बहुत ज्यादा पड़ता है.

Credit: Freepik

सही समय और तरीका

    अगर सही समय और तरीका अपनाया जाए तो ओट्स वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है.

Credit: Freepik

फायदेमंद

    ओट्स सुबह खाने पर सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं. इसमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो दिनभर आपको एनर्जेटिक और फुल रखते हैं.

Credit: Freepik

वर्कआउट

    ओट्स खाने से आपको वर्कआउट के लिए एनर्जी मिलती है और मसल रिकवरी भी बेहतर होती है.

Credit: Freepik

नमकीन ओट्स

    अगर आप रात को कुछ हल्का और फाइबरयुक्त खाना चाहते हैं, तो नमकीन ओट्स या वेजिटेबल ओट्स खा सकते हैं. लेकिन रात में भारी ओट्स (जैसे दूध और ड्राई फ्रूट्स वाले) से बचें.

Credit: Freepik

स्किम्ड मिल्क

    ओट्स को स्किम्ड मिल्क या पानी में पकाकर खाएं. इसमें फ्रूट्स, नट्स और बीज (जैसे चिया या अलसी) मिलाएं.

Credit: Freepik

रात भर भिगोकर

    रात भर भिगोकर रखे गए ओट्स में दही, फल और नट्स मिलाकर खाएं. यह पचने में आसान होते हैं और गर्मी में ठंडक भी देते हैं.

Credit: Freepik

View More Web Stories