भारत में पिज्जा कि शुरुआत कब से हुई


2024/05/07 16:19:36 IST

पिज्जा

    पिज्जा का नाम देश के अधिकांश बच्चे जानते हैं. आज देशभर में कई अलग-अलग ब्रांड्स के पिज्जा स्टोर खुल चुके हैं.

Credit: freepik

पिज्जा का इतिहास

    पिज्जा लवर से लेकर आम आदमी भी पिज्जा के इतिहास के बारे में शायद ही जानते होंगे.

Credit: freepik

पिज्जा की शुरूआत

    आज हम आपको बताएंगे कि पिज्जा की सबसे पहले शुरूआत कब हुई थी और ये भारत में कब पहुंचा.

Credit: freepik

1830

    दुनिया का सबसे पहला पिज्जेरिया साल 1830 में पोर्ट एल्बा में खुला था.

Credit: freepik

1996

    पिज्जा का सफर यूनान, इटली, अमेरिका आदि देशों से होते हुए 1996 में इंडिया पहुंचा था.

Credit: freepik

18 जून

    सबसे पहले पिज्जा हट कंपनी ने 18 जून को भारत में अपना पहला आउटलेट खोला था

Credit: freepik

पहला आउटलेट

    कंपनी ने इंडिया में अपना पहला आउटलेट बेंगलुरु में खोला था.

Credit: freepik

View More Web Stories