Mothers Day 2025: इस बार कब है मदर्स डे और पहली बार कब किया गया था सेलिब्रेट


2025/04/28 18:48:39 IST

मदर्स डे 2025 कब है?

    मदर्स डे इस साल 11 मई को मनाया जाएगा. ये दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और 2025 में ये तिथि 11 मई आती है.

Credit: pexels

मदर्स डे का इतिहास

    मदर्स डे की शुरुआत 1908 में अमेरिका से हुई थी. इसे एना जार्विस ने अपनी मां के सम्मान में मनाना शुरू किया था.

Credit: pexels

एना की मां को किया गया सम्मानित

    एना की मां को बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काम करने के कारण सम्मानित किया गया था.

Credit: pexels

भारत में मदर्स डे

    भारत में मदर्स डे हाल के दशकों में बहुत लोकप्रिय हो गया है. ये दिन हर साल मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान दिखाने का खास अवसर बन चुका है.

Credit: pexels

मदर्स डे की पहली बार शुरुआत

    मदर्स डे को पहली बार 1908 में अमेरिका में मनाया गया था और बाद में ये दिन पूरी दुनिया में मनाना शुरू हुआ.

Credit: pexels

कैसे सेलिब्रेट करें मदर्स डे?

    मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप अपनी मां को प्यार और आभार व्यक्त कर सकते हैं.

Credit: pexels

दिन को खास बनाएगा गिफ्ट

    इस दिन अपनी मां को कुछ खास गिफ्ट दें. जैसे कि कोई सुंदर गहना, किताब, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स या कोई व्यक्तिगत उपहार जो उन्हें खुशी दे.

Credit: pexels

View More Web Stories