दिल्ली में कहां मिलता है सबसे सस्ता और लज़ीज़ खाना जानिए 7 बेस्ट जगहें


2026/01/03 15:59:50 IST

चांदनी चौक – पुरानी दिल्ली का स्वाद

    परांठे वाली गली, जलेबी, कचौड़ी और निहारी.यहां का हर कोना स्वाद से भरा है. ₹50–₹100 में पेट भर खाना और सदियों पुराना फ्लेवर एक साथ मिलता है.

Credit: social media

कमला नगर – स्टूडेंट्स का फूड हब

    यहां मोमोज, चाट, पाव भाजी और रोल्स बेहद सस्ते मिलते हैं. कम बजट में ट्रेंडी और टेस्टी खाने के लिए यह जगह फेमस है.

Credit: social media

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट

    चाट, छोले-भटूरे और स्ट्रीट स्नैक्स के लिए जानी जाती है. ₹100 के अंदर बढ़िया क्वालिटी और भरपूर स्वाद मिलता है.

Credit: social media

करोल बाग–देसी खाने का खजाना

    राजमा-चावल, छोले-चावल और कढ़ी-चावल यहां की पहचान हैं. ऑफिस गोअर्स और लोकल्स के लिए सस्ता और भरोसेमंद खाना.

Credit: social media

सरोजिनी नगर – शॉपिंग के साथ स्ट्रीट फूड

    मोमोज, गोलगप्पे, फ्राइड राइस और चाउमीन यहां बेहद पॉपुलर हैं. कम दाम में झटपट और मज़ेदार खाना मिल जाता है.

Credit: social media

जामा मस्जिद इलाका-नॉनवेज लवर्स की जन्नत

    निहारी, कबाब और बिरयानी के लिए मशहूर यह इलाका. ₹150 के अंदर लाजवाब नॉनवेज खाने का मज़ा मिलता है.

Credit: social media

आईएनए मार्केट – साउथ से नॉर्थ तक सब कुछ

    डोसा, इडली से लेकर छोले-कुलचे तक सब एक जगह. सस्ता, साफ और वैरायटी से भरा फूड एक्सपीरियंस.

Credit: social media

View More Web Stories