सर्दियों में शरीर गर्म रखने के लिए कौन सा सूप पिएं


2026/01/02 15:38:30 IST

शकरकंद और दाल का सूप

    यह सूप सर्दियों में एनर्जी देने वाला सुपरफूड माना जाता है. शकरकंद और दाल दोनों ही फाइबर से भरपूर होते हैं और पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं. ठंड में इसे पीने से शरीर अंदर से गर्म महसूस करता है.

Credit: social media

टमाटर-गाजर का तड़के वाला सूप

    टमाटर और गाजर का कॉम्बिनेशन सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसमें थोड़ा सा अदरक और देसी घी का तड़का डालने से इसका स्वाद और फायदे दोनों दोगुने हो जाते हैं. यह सूप हल्का खट्टा-मीठा होता है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आता है.

Credit: social media

गाजर-अदरक का सूप

    गाजर और अदरक का कॉम्बिनेशन शरीर को अंदर से गर्म करता है. यह सूप खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें सर्दियों में जोड़ों या गले की परेशानी रहती है. हल्का मसाला और देसी घी इसकी खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ा देते हैं.

Credit: social media

टोमैटो-बेसिल सूप

    टमाटर और बेसिल का यह कॉम्बिनेशन सदाबहार है. ऑलिव ऑयल, मक्खन और हल्की सी काली मिर्च से बना यह सूप हर घर में पसंद किया जाता है. यह न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है बल्कि पेट के लिए भी हल्का रहता है. सर्दियों की शाम को यह सूप बेहद आराम देता है.

Credit: social media

स्वीट कॉर्न और मेथी का हेल्दी सूप

    अगर कुछ अलग और पौष्टिक ट्राय करना चाहते हैं तो स्वीट कॉर्न और मेथी का सूप एक शानदार विकल्प है. मेथी पाचन को दुरुस्त रखती है और सर्दियों में जुकाम से भी बचाव करती है. हल्की काली मिर्च और लहसुन इसे और स्वादिष्ट बनाते हैं.

Credit: social media

चिकन पेपर रसम

    जिन लोगों को नॉनवेज पसंद है, उनके लिए चिकन पेपर रसम किसी दवा से कम नहीं. इसमें काली मिर्च, लहसुन और हल्का मसाला मिलाकर पकाया जाता है, जो शरीर को तुरंत गर्मी देता है और सर्दी-जुकाम से राहत पहुंचाता है.

Credit: social media

मसूर दाल का ट्विस्टेड सूप

    साधारण दाल सूप को कैरेमेलाइज्ड (लाल होने तक भुना हुआ) प्याज और टोमैटो पेस्ट से नया स्वाद दिया गया है. इसमें ढेर सारी सब्जियां मिलाकर इसे और भी हेल्दी बनाया जाता है.

Credit: social media

View More Web Stories