किन-किन चीजों को छूने से लगता है सबसे ज्यादा करंट


2024/04/03 08:54:41 IST

एटम

    दुनिया की हर चीज एटम से मिलकर बनी है. जिसमें इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं

Credit: freepik

साइंस

    साइंस के मुताबिक हमारे शरीर में भी इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन पाए जाते हैं. इलेक्ट्रॉन में गिनेटिव चार्ज (-VE) होता है, जबकि प्रोटॉन में (+VE) पॉजिटिव चार्ज है

Credit: freepik

इलेक्टॉन्स की संख्या

    साइंस के मुताबिक जब किसी चीज या इंसान में इलेक्टॉन्स की संख्या बढ़ जाती है तो उसपर निगेटिव चार्ज भी बढ़ जाता है

Credit: freepik

पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स

    इस केस में ये निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स किसी व्यक्ति अथवा वस्तु में मौजूद पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं

Credit: freepik

इंसुलेटिंग मैटेरियल

    जो भी सामान खराब इंसुलेटिंग मैटेरियल की कैटेगरी में आती हैं, जैसे वुलेन कपड़े, नायलॉन, पॉलिएस्टर, पालतू फर और इंसान के बाल भी खराब इंसुलेटिंग मैटेरियल्स, जिनके छूने से करंट का एहसास हो सकता है

Credit: freepik

स्टेटिक एनर्जी

    स्टेटिक एनर्जी से स्वास्थ्य पर ज्यादा खतरा नहीं होता है. इससे कोई बड़ी हानि भी नहीं होती है.

Credit: freepik

जूते

    इससे बचने के लिए मोटे तलवे वाले जूते नहीं पहनने चाहिए. वहीं घर पर हैं तो नंगे पैर रहना सबसे अच्छा होता है

Credit: freepik

View More Web Stories