बुढ़िया के बालों पर क्यों लगाई जा रही है पाबंदी आख़िर क्या है खतरा


2024/02/25 10:29:09 IST

कॉटन कैंडी

    जब आप अपने बच्चों के साथ बाजार जाते हैं तो बच्चे अकसर कॉटन कैंडी मांगते है

Credit: freepik

बुढ़िया के बाल

    आप आसानी से बच्चों को कॉटन कैंडी या बुढ़िया के बाल के नाम से मशहूर अपने बच्चों को दिला देते हैं

Credit: freepik

कैंसर का खतरा

    कॉटन कैंडी यानी बुढ़िया के बाल की वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है.

Credit: freepik

अलार्म

    कॉटन कैंडी को लेकर देश के दो राज्यों से खतरे का अलार्म बज गया है और देश की राजधानी दिल्ली में इसे लेकर जांच भी शुरू हो गई है.

Credit: freepik

केमिकल रोडामाइन-बी

    इस कॉटन कैंडी की जांच में एक रंगने वाले केमिकल रोडामाइन-बी की पुष्टि हुई है.

Credit: freepik

जानलेवा बीमारी

    यही वो केमिकल है जिससे कॉटन कैंडी खाने वालों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है.

Credit: freepik

खतरा

    इस केमिकल के किडनी, लीवर और आंतों में जमा होने का खतरा होता है

Credit: freepik

‘रोडामाइन बी’

    ‘रोडामाइन बी’ नाम के इस केमिकल से कैंसर और ट्यूमर तक हो सकता है

Credit: freepik

अल्सर

    सबसे ज्यादा खतरा आंत में अल्सर होने का रहता है

Credit: freepik

View More Web Stories