बुढ़िया के बालों पर क्यों लगाई जा रही है पाबंदी आख़िर क्या है खतरा
कॉटन कैंडी
जब आप अपने बच्चों के साथ बाजार जाते हैं तो बच्चे अकसर कॉटन कैंडी मांगते है
Credit: freepikबुढ़िया के बाल
आप आसानी से बच्चों को कॉटन कैंडी या बुढ़िया के बाल के नाम से मशहूर अपने बच्चों को दिला देते हैं
Credit: freepik कैंसर का खतरा
कॉटन कैंडी यानी बुढ़िया के बाल की वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है.
Credit: freepikअलार्म
कॉटन कैंडी को लेकर देश के दो राज्यों से खतरे का अलार्म बज गया है और देश की राजधानी दिल्ली में इसे लेकर जांच भी शुरू हो गई है.
Credit: freepikकेमिकल रोडामाइन-बी
इस कॉटन कैंडी की जांच में एक रंगने वाले केमिकल रोडामाइन-बी की पुष्टि हुई है.
Credit: freepikजानलेवा बीमारी
यही वो केमिकल है जिससे कॉटन कैंडी खाने वालों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है.
Credit: freepikखतरा
इस केमिकल के किडनी, लीवर और आंतों में जमा होने का खतरा होता है
Credit: freepik‘रोडामाइन बी’
‘रोडामाइन बी’ नाम के इस केमिकल से कैंसर और ट्यूमर तक हो सकता है
Credit: freepikअल्सर
सबसे ज्यादा खतरा आंत में अल्सर होने का रहता है
Credit: freepik View More Web Stories