सोते वक्त क्यों चढ़ जाता है पैर का नस, जानें कारण
पैरों में नस
सोते वक्त पैरों में नस चढ़ने की समस्या आम है, जिसे मेडिकल भाषा में नाइट क्रैम्प्स कहा जाता है.
Credit: pixabayमुख्य कारण
इसका मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन), पोटैशियम, कैल्शियम या मैग्नीशियम की कमी, थकान, या गलत सोने की पोजिशन हो सकता है.
Credit: pixabayअधिक एक्सरसाइज
ज्यादा देर तक खड़े रहने या अधिक एक्सरसाइज के बाद भी नस चढ़ सकती है. रक्त संचार में रुकावट और नसों पर दबाव पड़ने से मांसपेशियां अकड़ जाती हैं.
Credit: pixabayसमस्या
यह समस्या आमतौर पर कुछ सेकेंड से लेकर कुछ मिनट तक रहती है.
Credit: pixabayबचाव
सोने से पहले हल्की स्ट्रेचिंग और पर्याप्त पानी पीना इससे बचाव में मदद करता है.
Credit: pixabay दवाओं के साइड इफेक्ट्स
कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स से भी पैर का नस चढ़ जाता है. जैसे मूत्रवर्धक या ब्लड प्रेशर की दवाएंय.
नर्व सिस्टम से जुड़ी समस्याएं
न्यूरोलॉजिकल कारणों से भी नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है.
Credit: pixabay View More Web Stories