ऑफिस में हाफ डे होते ही क्यों होने लगता है सिरदर्द


2025/04/12 16:36:24 IST

अचानक रूटीन बदल जाना

    हाफ डे में काम का समय कम हो जाता है, जिससे डेली रूटीन टूट जाती है. इस बदलाव से शरीर और दिमाग को तालमेल बिठाने में दिक्कत होती है और सिरदर्द हो सकता है.

Credit: Pinterest

भूखे रहना या टाइम पर खाना न खाना

    जल्दी घर जाने की जल्दी में कई लोग खाना स्किप कर देते हैं या देरी से खाते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल गिर जाता है और सिरदर्द शुरू हो सकता है.

Credit: Pinterest

नींद की कमी या थकावट

    सुबह जल्दी ऑफिस आने के चक्कर में पूरी नींद नहीं हो पाती और हाफ डे में रिलैक्स करने के बजाय ज्यादा थकान महसूस होती है, जो सिरदर्द का कारण बनती है.

Credit: Pinterest

मानसिक तनाव

    हाफ डे में पेंडिंग काम को जल्दबाजी में खत्म करने का प्रेशर होता है, जिससे तनाव बढ़ता है और सिरदर्द की संभावना बढ़ जाती है.

Credit: Pinterest

स्क्रीन टाइम में अचानक बढ़ोतरी

    हाफ डे मिलते ही लोग मोबाइल या लैपटॉप पर ज्यादा समय बिताते हैं, जिससे आंखों और दिमाग पर असर पड़ता है और सिरदर्द हो सकता है.

Credit: Pinterest

पानी कम पीना

    व्यस्तता या जल्दीबाजी के कारण पानी पीना भूल जाते हैं, जिससे शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और इसका सीधा असर सिर पर होता है.

Credit: Pinterest

अचानक आराम की स्थिति में आना

    पूरा हफ्ता काम में व्यस्त रहने के बाद हाफ डे में अचानक आराम मिलने पर शरीर खुद को एडजस्ट नहीं कर पाता और सिरदर्द जैसी समस्या सामने आती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories