AC में बैठते ही क्यों होने लगता है सिरदर्द


2025/04/23 15:40:43 IST

ठंडी हवा से होने वाली आदत में बदलाव

    AC की ठंडी हवा अचानक शरीर पर प्रभाव डालती है, जिससे सिर में दर्द हो सकता है क्योंकि शरीर को तापमान के बदलाव से सामंजस्य बैठाने में कठिनाई होती है.

Credit: Freepik

ऑक्सीजन की कमी

    AC के अंदर हवा का परिसंचरण कम होता है, जिससे कमरे में ताजे हवा की कमी हो सकती है और शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती.

Credit: Freepik

नमी की कमी

    AC कमरे का वातावरण सूखा कर देता है, जिससे नमी की कमी होती है और यह सिरदर्द का कारण बन सकता है.

Credit: Freepik

लंबे समय तक इस्तेमाल

    लंबे समय तक AC के संपर्क में रहने से शरीर में थकान और सिरदर्द हो सकता है, खासकर अगर कमरा बंद हो.

Credit: Freepik

बदली हुई हवा

    AC में लगातार बंद और एक ही दिशा में हवा आने से मस्तिष्क में दबाव बन सकता है, जिससे सिर में दर्द हो सकता है.

Credit: Freepik

गंदगी और धूल

    AC के फिल्टर में जमा धूल और गंदगी के कारण प्रदूषण बढ़ सकता है, जो सिरदर्द का कारण बन सकता है.

Credit: Freepik

डिहाइड्रेशन

    AC में बैठते समय शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है और सिर में दर्द हो सकता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories