चावल खाने के बाद नींद क्यों आती है जानिए वजह, फायदे और सही तरीका


2026/01/21 15:35:51 IST

चावल और कार्बोहाइड्रेट का कनेक्शन

    चावल में भरपूर कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर में जाकर तेजी से ग्लूकोज में बदल जाते हैं.

Credit: social media

ब्लड शुगर बढ़ते ही क्या होता है?

    ग्लूकोज बढ़ने पर शरीर इंसुलिन रिलीज करता है, जिससे एनर्जी तो मिलती है, लेकिन सुस्ती भी आने लगती है.

Credit: social media

नींद वाले हार्मोन कैसे बनते हैं?

    इंसुलिन ट्रिप्टोफैन को दिमाग तक पहुंचाता है, जिससे सेरोटोनिन और मेलाटोनिन बनते हैं — यही नींद लाते हैं.

Credit: social media

पाचन मोड में चला जाता है शरीर

    भोजन के बाद शरीर ‘रिलैक्स मोड’ में आ जाता है ताकि पाचन सही से हो सके, जिससे नींद महसूस होती है.

Credit: social media

लोग चावल इतना पसंद क्यों करते हैं?

    यह तुरंत ऊर्जा देता है, पचाने में आसान है और भारतीय खाने की पहचान माना जाता है.

Credit: social media

चावल के बिना खाना अधूरा क्यों लगता है?

    सांस्कृतिक आदत और पेट भरने का एहसास इसे थाली का जरूरी हिस्सा बना देता है.

Credit: social media

चावल खाने के फायदे और नुकसान

    फायदे: ऊर्जा, आसान पाचन, जरूरी खनिज नुकसान (ज्यादा खाने पर): सुस्ती, वजन बढ़ना, शुगर स्पाइक

Credit: social media

नींद से बचने के लिए क्या करें?

    चावल कम मात्रा में खाएं, दाल-सब्जी के साथ लें और ब्राउन राइस को प्राथमिकता दें.

Credit: social media

View More Web Stories