चावल खाने के बाद नींद क्यों आती है जानिए वजह, फायदे और सही तरीका
चावल और कार्बोहाइड्रेट का कनेक्शन
चावल में भरपूर कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर में जाकर तेजी से ग्लूकोज में बदल जाते हैं.
Credit: social mediaब्लड शुगर बढ़ते ही क्या होता है?
ग्लूकोज बढ़ने पर शरीर इंसुलिन रिलीज करता है, जिससे एनर्जी तो मिलती है, लेकिन सुस्ती भी आने लगती है.
Credit: social media नींद वाले हार्मोन कैसे बनते हैं?
इंसुलिन ट्रिप्टोफैन को दिमाग तक पहुंचाता है, जिससे सेरोटोनिन और मेलाटोनिन बनते हैं — यही नींद लाते हैं.
Credit: social media पाचन मोड में चला जाता है शरीर
भोजन के बाद शरीर ‘रिलैक्स मोड’ में आ जाता है ताकि पाचन सही से हो सके, जिससे नींद महसूस होती है.
Credit: social mediaलोग चावल इतना पसंद क्यों करते हैं?
यह तुरंत ऊर्जा देता है, पचाने में आसान है और भारतीय खाने की पहचान माना जाता है.
Credit: social mediaचावल के बिना खाना अधूरा क्यों लगता है?
सांस्कृतिक आदत और पेट भरने का एहसास इसे थाली का जरूरी हिस्सा बना देता है.
Credit: social mediaचावल खाने के फायदे और नुकसान
फायदे: ऊर्जा, आसान पाचन, जरूरी खनिज
नुकसान (ज्यादा खाने पर): सुस्ती, वजन बढ़ना, शुगर स्पाइक
Credit: social mediaनींद से बचने के लिए क्या करें?
चावल कम मात्रा में खाएं, दाल-सब्जी के साथ लें और ब्राउन राइस को प्राथमिकता दें.
Credit: social media View More Web Stories