शगुन में क्यों दिया जाता है 1 रुपए का सिक्का
1 रुपए का सिक्का
शगुन में 1 रुपए का सिक्का देने की परंपरा शुभता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है
Credit: Freepikशुभ
इसे शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन में वृद्धि और अनंतता का संकेत देता है
Credit: Freepik मान्यता
जब उपहार या पैसे के साथ 1 रुपए का सिक्का जोड़ा जाता है, तो यह पूरी रकम को "अखंड" बनाता है, यानी उसमें कोई कमी नहीं रहती.
Credit: Freepikसंदेश
इस तरह से 1 रुपए का सिक्का यह संदेश देता है कि संबंध और संपत्ति बढ़ती रहे.
Credit: Freepikआशीर्वाद
इसके अलावा, यह एक छोटे से शुभ आशीर्वाद के रूप में माना जाता है, जिससे खुशी और सौभाग्य की कामना की जाती है.
Credit: Freepik रिश्ते भी मजबूत
इसके अलावा एक रुपया का सिक्का देने से रिश्ते भी मजबूत बनते हैं.
Credit: Freepikमहत्व
वहीं शून्य को शुभ नहीं माना जाता इसलिए भी हर शुभ काम में छोटी-बड़ी रकम के साथ 1 रुपए का सिक्का जोड़ दिया जाता है.
Credit: Freepik View More Web Stories