बिछिया पहनना क्यों माना जाता है शुभ जानें पीछे का साइंस


2024/04/23 12:08:20 IST

सनातन धर्म

    सनातन धर्म में विवाहित स्त्री को श्रृंगार करने का ज्यादा महत्व है. जिसमें माथे की बिंदी, मंगलसूत्र, चूड़ी, मंगललसूत्र, मांग टीका, झुमके और बिछिया जैैसी चीजें शामिल होती है

Credit: social media

बिछिया का रिवाज

    सनातन धर्म में शादीशुदा स्त्री के पैरों में चांदी की बिछिया पहनने का रिवाज है.

Credit: social media

सोलह श्रृंगार

    सनातन धर्म में बिछिया सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती है. ऐसे में धार्मिक मान्यता है कि बिछिया पहनने से वैवाहिक स्त्री के जीवन में सुख और शांति आती है.

Credit: social media

स्त्री को पैर

    स्त्री को पैरों की दूसरी और तीसरी उंगली में बिछिया पहननी चाहिए.

Credit: freepik

धन की देवी

    पत्नी और पति के बीच संबंध अच्छे रहते हैं. साथ ही बिछिया पहनने से धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

Credit: freepik

शुभ

    मां दुर्गा की पूजा के समय उन्हें बिछिया पहनाई जाती है. ये शुभ चीजों का प्रतीक मानी जाती है.

Credit: social media

View More Web Stories