सावन में क्यों नहीं काटने चाहिए बाल जानिए


2025/07/19 16:46:22 IST

सावन में बाल काटना वर्जित क्यों है?

    सावन का महीना धार्मिक रूप से बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीने में बाल काटना शुभ नहीं माना जाता.

Credit: pixabay

आध्यात्मिक ऊर्जा का संरक्षण:

    मान्यता है कि इस पावन माह में बाल या नाखून काटना शरीर से सकारात्मक ऊर्जा को कम करता है.

Credit: pixabay

वैज्ञानिक कारण क्या है?

    बारिश के मौसम में नमी ज़्यादा होती है, जिससे बाल काटते समय चोट लगने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इसी वजह से बाल नहीं कटवाने की परंपरा बनी.

Credit: pixabay

धार्मिक मान्यता क्या कहती है?

    मान्यता है कि सावन में शिवभक्ति और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. बाल काटना सजावट का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे रोका गया.

Credit: pixabay

सावधानी ही सुरक्षा है

    सावन में बाल काटने से ज्यादा जरूरी है अपने स्वास्थ्य और धार्मिक मान्यताओं का ध्यान रखना.

Credit: pixabay

पवित्र महीना

    यह महीना धार्मिक रूप से बहुत पवित्र माना जाता है, जिसमें शरीर को स्वच्छ और पूर्ण रूप से सुरक्षित रखना चाहिए.

Credit: pixabay

View More Web Stories