गिफ्ट में क्यों नहीं देना चाहिए परफ्यूम जानिए मान्यता


2025/04/15 18:38:59 IST

परफ्यूम गिफ्ट

    कहा जाता है कि अगर आप किसी को परफ्यूम गिफ्ट करते हैं, तो इससे आपके और उनके बीच रिश्तों में खटास आ सकती है.

Credit: pixabay

परफ्यूम की खुशबू

    परफ्यूम की खुशबू तो अच्छी होती है, लेकिन कई मान्यताओं के अनुसार, यह खुशबू दूरियां ला सकती है.

Credit: pixabay

चीनी संस्कृति

    चीनी संस्कृति में माना जाता है कि अगर आप किसी को खुशबूदार चीज (जैसे परफ्यूम) गिफ्ट करते हैं, तो वह आपके जीवन से दूर हो सकता है.

Credit: pixabay

भारत की मान्यता

    भारत सहित कई देशों में इसे अशुभ माना गया है. परफ्यूम को 'बह जाने वाली चीज' माना जाता है. ऐसे में लोग इसे स्थिरता की बजाय अस्थिरता का प्रतीक मानते हैं.

Credit: pixabay

पसंद

    परफ्यूम एक बेहद पर्सनल चीज है. हर किसी की पसंद, स्किन टोन और बॉडी केमिस्ट्री अलग होती है. हो सकता है जो आपको पसंद आए, वो सामने वाले को बिल्कुल न जचे.

Credit: pixabay

शक की नजर

    कुछ लोग इसे शक की नजर से भी देखते हैं कि कहीं आप उन्हें उनकी बॉडी स्मेल को लेकर कुछ तो नहीं कह रहे. इससे अनचाहा मैसेज भी जा सकता है.

Credit: pixabay

लग्जरी और स्टाइलिश गिफ्ट

    भले ही परफ्यूम एक लग्जरी और स्टाइलिश गिफ्ट माना जाता हो, लेकिन इसके पीछे छुपे प्रतीकों और मान्यताओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Credit: pixabay

View More Web Stories