फेस्टिवल पर मेहमानों का जीते दिल, सीखें चना दाल बर्फी की आसान रेसिपी
चना दाल बर्फी का खास महत्व
त्योहारों पर मिठाई का स्वाद सबसे खास होता है और चना दाल बर्फी अपनी देसी खुशबू और लाजवाब स्वाद से सबका दिल जीत लेती है.
Credit: Pinterestजरूरी सामग्री की तैयारी
चना दाल, दूध, चीनी, घी और ड्राई फ्रूट्स इस रेसिपी की मुख्य सामग्री हैं, जिन्हें आसानी से घर में पाया जा सकता है.
Credit: Pinterestदाल को भिगोना और पकाना
चना दाल को कुछ घंटों तक भिगोकर पकाया जाता है, जिससे इसका टेक्सचर मुलायम और स्वाद बेहतरीन बनता है.
Credit: Pinterestघी और दूध का मेल
पकी हुई दाल को घी में भूनकर उसमें दूध और चीनी मिलाने से मिठास और सुगंध दोगुनी हो जाती है.
Credit: PinterestPinterestगाढ़ा मिश्रण तैयार करना
लगातार चलाते हुए मिश्रण को गाढ़ा किया जाता है, जब तक कि वह बर्फी की शेप लेने के लिए तैयार ना हो जाए.
Credit: Pinterestड्राई फ्रूट्स से सजावट
ऊपर से काजू-बादाम डालकर इसे सजाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी शानदार बन जाता है.
Credit: Pinterestफेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट
ठंडी होने पर बर्फी के टुकड़े काट लें और मेहमानों को परोसें– ये फेस्टिवल को और यादगार बना देगा.
Credit: Pinterest View More Web Stories