फेस्टिवल पर मेहमानों का जीते दिल, सीखें चना दाल बर्फी की आसान रेसिपी


2025/08/19 20:51:51 IST

चना दाल बर्फी का खास महत्व

    त्योहारों पर मिठाई का स्वाद सबसे खास होता है और चना दाल बर्फी अपनी देसी खुशबू और लाजवाब स्वाद से सबका दिल जीत लेती है.

Credit: Pinterest

जरूरी सामग्री की तैयारी

    चना दाल, दूध, चीनी, घी और ड्राई फ्रूट्स इस रेसिपी की मुख्य सामग्री हैं, जिन्हें आसानी से घर में पाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

दाल को भिगोना और पकाना

    चना दाल को कुछ घंटों तक भिगोकर पकाया जाता है, जिससे इसका टेक्सचर मुलायम और स्वाद बेहतरीन बनता है.

Credit: Pinterest

घी और दूध का मेल

    पकी हुई दाल को घी में भूनकर उसमें दूध और चीनी मिलाने से मिठास और सुगंध दोगुनी हो जाती है.

Credit: PinterestPinterest

गाढ़ा मिश्रण तैयार करना

    लगातार चलाते हुए मिश्रण को गाढ़ा किया जाता है, जब तक कि वह बर्फी की शेप लेने के लिए तैयार ना हो जाए.

Credit: Pinterest

ड्राई फ्रूट्स से सजावट

    ऊपर से काजू-बादाम डालकर इसे सजाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी शानदार बन जाता है.

Credit: Pinterest

फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट

    ठंडी होने पर बर्फी के टुकड़े काट लें और मेहमानों को परोसें– ये फेस्टिवल को और यादगार बना देगा.

Credit: Pinterest

View More Web Stories