World Asthma Day 2025: अस्थमा के इन संकेतों को न करें नजरअंदाज
बार-बार खांसी
अस्थमा में खांसी अक्सर रात के समय या सुबह के समय होती है.
Credit: Freepikसांस में तकलीफ
सांस लेने में कठिनाई या सांस का फुलना अस्थमा का एक सामान्य लक्षण है.
Credit: Freepikसीने में जकड़न
अस्थमा से सीने में भारीपन या जकड़न महसूस हो सकती है.
Credit: Freepikइनहेलर का उपयोग
अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में राहत के लिए इनहेलर का इस्तेमाल करना चाहिए.
Credit: Freepikदवाइयों का सही प्रयोग
अस्थमा को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का सही तरीके से सेवन करें.
Credit: Freepikएलर्जी से बचाव
अस्थमा के लक्षणों को बढ़ाने वाली चीजें जैसे धूल, धुआं और पराग से दूर रहें.
Credit: Freepikव्यायाम और योग
नियमित व्यायाम और योग से श्वसन तंत्र मजबूत होता है और अस्थमा में राहत मिलती है.
Credit: Freepik View More Web Stories