कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो, पढ़ें अहमद फराज के शेर


2024/03/28 13:46:00 IST

राहगुज़र

    कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो, बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो

Credit: Social Media

जान-ए-सफ़र

    जुदाइयाँ तो मुक़द्दर हैं फिर भी जान-ए-सफ़र, कुछ और दूर ज़रा साथ चल के देखते हैं

Credit: Social Media

तअल्लुक़

    उम्र भर कौन निभाता है तअल्लुक़ इतना, ऐ मिरी जान के दुश्मन तुझे अल्लाह रक्खे

Credit: Social Media

मोहब्बत

    तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे

Credit: Social Media

ग़म-ए-यार

    रोग ऐसे भी ग़म-ए-यार से लग जाते हैं, दर से उठते हैं तो दीवार से लग जाते हैं

Credit: Social Media

ख़्वाब

    ऐसा है कि सब ख़्वाब मुसलसल नहीं होते, जो आज तो होते हैं मगर कल नहीं होते

Credit: Social Media

बड़ी दूर

    न दिल से आह न लब से सदा निकलती है, मगर ये बात बड़ी दूर जा निकलती है.

Credit: Social Media

View More Web Stories