Lal Kuwar : लाल कुंवर किसकी थी प्रेमिका और क्यों मशहूर है इतिहास में इनका नाम


2023/12/06 13:28:48 IST

मुंगलों के प्रेम के चर्चे

    मुंगलों के प्रेम के चर्चे आज भी सभी की जुवान पर रहते हैं. लेकिन औरंगजेब और उसके पोते जहांदार शाह की दिलचस्प कहानी इतिहास में दर्ज की गई है.

शराब

    जहांदार को शराब पीने का काफी शौक था वह हर समय शराब के नशे में रहता था.

मुलाकात

    एक दिन उसकी मुलाकात औरंगजेब की प्रेमिका लाल कुंवर से हुई.

लाल कुंवर

    लाल कुंवर दिल्ली की क तवायफ थी, रास्ते से गुजरते हुए शाह के कानों में लाल कुंवर के गानों की आवाज पड़ी.

नृत्य

    वह औरंगजेब के शासनकाल में नृत्य किया करती थी. उसे सभी लोग बादशाह का करीबी माना करते थे.

मुगल दरबार

    लाल कुंवर खासुरैत खान की बेटी थी, जो कि मुगल दरबार में गाना गाती थी.

दिल

    लाल कुंवर का गाना सुनते ही जहांदार पर उसका दिल आ गया.

प्यार

    दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि वह जहांदार की दासी बन गई.

View More Web Stories