Motivational Shayari: कठिन समय में हौसला देते हैं ये शेर...
माहिर-उल क़ादरी
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
महफूजुर्रहमान आदिल
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
अज्ञात
सख़्तियाँ बढ़ रहीं हैं आलम की,
हौसले मुस्कुराए जाते हैं
आदिल मंसूरी
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर,
उस ने दीवारों को अपनी और ऊँचा कर दिया
शकील बदायूनी
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,
हौसला किस का बढ़ाता है कोई
अब्बास क़मर
ज़रा सी बात है इस का तमाशा क्या बनाएँ हम,
इरादे टूटते हैं हौसले मिस्मार होते हैं
अहमद फ़राज़
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे
View More Web Stories