Motivational Shayari : हौसले को करेंगी बुलंद ये मोटिवेशनल शायरी
असफल
जीवन में हम कभी हंसते हैं, कभी रोते हैं, कभी सफलता प्राप्त करते हैं तो कहीं असफल हो जाते हैं.
काम करो ऐसा
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए.
वक्त पर एतबार करो
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इतंजार करों, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो.
कभी मत सोचो
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दें, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दें, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल लें.
भरोसे मत उड़
हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं.
बेहतर से बेहतर
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो.
लक्ष्य
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं.
View More Web Stories