हिंदुस्तान में राजपूतों की वो राजकुमारियां जिन्होंने मुगल साम्राज्य के दौरान शहजादों से शादी की


2023/12/03 12:20:01 IST

राजपूत रानियां

    मुगलों और राजपूत राजवंशों ने विवाह संबंधों को स्थापित कर राजनैतिक गठबंधन स्थापित करने के अलावा सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने में मदद की.

राजपूत रानियां

    कुछ राजपूतों ने मुगलों से युद्ध लड़कर अपनी मौजूदगी से लोहा मनवाया तो कुछ राजपूतों ने मुगलों से विवाह कर संबंध भी स्थापित किए.

राजपूत रानियां

    मुगल साम्राज्य के दौरान अकबर, जहाँगीर और शाहजहाँ सहित कई मुगल बादशाहों ने राजपूत राजकुमारियों के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किए.

राजपूत रानियां

    सम्राट अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधाबाई के बीच विवाह हुआ था, राजपूतों का समर्थन प्राप्त करने के लिए अकबर ने राजपूत रानी से शादी की.

राजपूत रानियां

    मान बाई (शाह बेगम) आमेर के राजा भगवान दास की बेटी थीं, उन्होंने बादशाह अकबर के बेटे सलीम से हुआ था.

राजपूत रानियां

    मान बाई (शाह बेगम) आमेर के राजा भगवान दास की बेटी थीं, उन्होंने बादशाह अकबर के बेटे सलीम से हुआ था.

राजपूत रानियां

    1624 में मुगल ‌राजकुमार परवेज ने महाराजा गज सिंह (राठौर-मारवाड़) की बहन राजकुमारी मनभावती बाई से शादी की थी.

राजपूत रानियां

    शाहजहां का विवाह सकट सिंह की पुत्री लीलावती से हुआ था.

राजपूत रानियां

    1671 में बहादुर शाह प्रथम का विवाह किशनगढ़ के महाराजा रूप सिंह राठौर की बेटी राजकुमारी अमृता बाई से शादी की थी.

View More Web Stories