Urdu Shayari: दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है, मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है


2024/02/24 15:15:01 IST

बशीर बद्र

    यहाँ लिबास की क़ीमत है आदमी की नहीं, मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे

Credit: freepik

निदा फ़ाज़ली

    दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है, मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है

Credit: freepik

मिर्ज़ा ग़ालिब

    बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे, होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे

Credit: freepik

जौन एलिया

    नहीं दुनिया को जब पर्वा हमारी, तो फिर दुनिया की पर्वा क्यूँ करें हम

Credit: freepik

शहाब जाफ़री

    चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय, नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है

Credit: freepik

हबीब जालिब

    दुनिया तो चाहती है यूँही फ़ासले रहें, दुनिया के मश्वरों पे न जा उस गली में चल

Credit: freepik

साहिर लुधियानवी

    दुनिया ने तजरबात ओ हवादिस की शक्ल में, जो कुछ मुझे दिया है वो लौटा रहा हूँ मैं

Credit: freepik

असरार-उल-हक़ मजाज़

    बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना, तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है

Credit: freepik

View More Web Stories