पृथ्वी पर बढ़ती आबादी का बोझ न डालो, पढ़ें विश्व जनसंख्या दिवस पर बेहतरीन शायरी
ईश्वर का उपहार
बच्चों को ईश्वर का उपहार ना बताओ,आबादी को बढ़ाकर प्रकृति का उपहास ना उड़ाओ !
Credit: freepikजनसंख्या
कौन कहता है, दुनिया की जनसंख्या सात अरब है, मुझे तो लगती यह सात सौ अरब है !
Credit: freepikतरक्की
विश्व को बढ़ती आबादी की समस्या के प्रति जगाना है, दुनिया भर में तरक्की का यह संदेश फैलाना है !
Credit: freepikवहम ना पालो
पृथ्वी पर बढ़ती आबादी का बोझ न डालो, इसके परिणामों से बच जाओगे यह वहम ना पालो
Credit: freepikजनसंख्या पर लगाम
जब जनसंख्या पर लगाम होगा.तभी तो पुरे विश्व में भारत का नाम होगा !
Credit: freepikविकास की धार
जनसंख्या पर रोक लगाओ,विकास की धार बढाओ ! विश्व जनसंख्या की बधाई !
Credit: freepikपरिवार
"छोटा परिवार, सुखी परिवार."
Credit: freepik View More Web Stories