याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा...पढ़ें जावेद अख्तर के शेर...


2024/04/27 22:04:21 IST

दुख के जंगल

    दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे मारे लोग, जो होता है सह लेते हैं कैसे हैं बेचारे लोग

Credit: Google

डर हम को भी लगता है

    डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से, लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

Credit: Google

हम से नाता तोड़ लिया

    एक ये दिन जब अपनों ने भी हम से नाता तोड़ लिया, एक वो दिन जब पेड़ की शाख़ें बोझ हमारा सहती थीं

Credit: Google

छत की कड़ियों से

    छत की कड़ियों से उतरते हैं मिरे ख़्वाब मगर, मेरी दीवारों से टकरा के बिखर जाते हैं

Credit: Google

उस दरीचे में भी

    उस दरीचे में भी अब कोई नहीं और हम भी, सर झुकाए हुए चुप-चाप गुज़र जाते हैं

Credit: Google

हर तरफ़ शोर उसी नाम का

    हर तरफ़ शोर उसी नाम का है दुनिया में, कोई उस को जो पुकारे तो पुकारे कैसे

Credit: Google

ख़लिश से छुटकारा,

    मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा, वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा

Credit: Google

View More Web Stories