बिहार के इस किले के दरवाजे से टपकता है खून


2024/04/17 11:21:13 IST

भारतीय इतिहास

    भारतीय इतिहास से जुड़े किले और महलों के बारे में कई रहस्य हैं जिसको जानकर आप हैरान हो सकते हैं.

Credit: Social Media

रहस्यमयी किला

    इस बीच आज हम आपको एक ऐसे किला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके दरवाजे से खुन टपकते रहता है.

Credit: Social Media

फ्रांसीसी इतिहासकार

    इस किला के बारे में फ्रांसीसी इतिहासकार बुकानन ने लगभग 200 साल पहले इस किले के बारे में विस्तार से लिखा था.

Credit: Social Media

दीवार से टपकता है खून

    कई इतिहासकार का कहना है कि इस किले की दीवार से खून टपकता है.

Credit: Social Media

रोने की आवाज

    वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि देर रात को इस किले से रोने की आवाज सुनाई देती हैं.

Credit: Social Media

रोहतास

    यह किला बिहार के रोहतास में है जिसे रोहतास गढ़ का किला कहा जाता है.

Credit: Social Media

त्रेता युग में हुआ था निर्माण

    कहा जाता है कि इस किले का निर्माण त्रेता युग में अयोध्या के सूर्यवंशी राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश ने करवाया था.

Credit: Social Media

किले की चारदीवारी का निर्माण

    वहीं इतिहासकार का कहना है कि किले की चारदीवारी का निर्माण शेरशाह ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कराया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories