इतिहास का वो जहरीला बादशाह जो खाने के बाद पीता था जहर


2024/02/12 19:03:27 IST

इतिहास

    इतिहास के पन्ने में कई राजाओं और रानियों के अजीबो गरीब किस्से दर्ज है.

Credit: Google

जहरीला बादशाह

    आज हम आपको एक ऐसे जहरीले बादशाह के बारे में बताने जा रहे हैं जो खाने के बाद जहर पीता था.

Credit: Google

महमूद बेगड़ा

    इस बादशाह का नाम महमूद बेगड़ा था जिसका रहना सहने और आम इंसान से बिल्कुल अलग था.

Credit: Google

3 साल की उम्र बना राजा

    महमूद 13 साल की उम्र में गुजरात की गद्दी पर बैठा था जो 52 साल की उम्र तक शासन किया.

Credit: Google

क्यों पिता था जहर

    कहा जाता है कि, एक बार महमूद को धोखे से मारने के लिए किसी ने उसे जहर पिला दी थी जिसके बाद उसने खुद जहर पीने का ठान लिया.

Credit: Google

शरीर पर बैठते ही मर जाती थी मक्खी

    कहा जाता है कि, अगर उसके शरीर पर कोई मक्खी भी बैठ जाती थी तो वह तुंरत मर जाती थी.

Credit: Google

द बुक ऑफ ड्यूरेटे

    इस बात का जिक्र पुर्तगाली यात्री बाबोसा की किताब द बुक ऑफ ड्यूरेटे बाबोसा वॉल्यूम 2 में किया गया है.

Credit: Google

View More Web Stories