देश में जल्द चलेगी वंदे भारत मेट्रो, इतने शहरों को जोड़ने का करेगी काम


2024/04/28 15:41:17 IST

वंदे मेट्रो की शुरुआत

    भारतीय रेल जल्द ही देश में वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर एसी वाली वंदे मेट्रो की शुरुआत करने जा रहा है.

Credit: Google

जुलाई में होगा ट्रायल

    वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल देश में जुलाई महीने से शुरू होगा.

Credit: Google

मेट्रो कि स्पीड

    इस मेट्रो कि स्पीड छोटे रूट पर 100 ये 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

Credit: Google

इतने शहरों को जोड़ेगी

    रेलवे के अनुसार यह मेट्रो देश के 124 शहरों को जोड़ने का काम करेगी.

Credit: Google

280 यात्री सफर कर सकेंगे.

    इस मेट्रो के एक कोच में 280 यात्री सफर कर सकेंगे. वहीं बैठने वाली सीटों की संख्या 100 होंगी.

Credit: Google

इन शहर के लोगों को मिलेगा फायदा

    रेलवे के अनुसार, इस मेट्रो का फायदा दिल्ली मेरठ, दिल्ली- रेवाड़ी दिल्ली फरीदाबाद, पलवल के लोगों को ज्यादा मिलेगा.

Credit: Google

View More Web Stories