बुधवार को अपनाएं ये चमत्कारी उपाय, पाएं बेशुमार तरक्की!
गणेश जी की पूजा
बुधवार को विधि-विधान से गणपति की पूजा करें. पीले चंदन का तिलक लगाएं और बप्पा से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
Credit: Freepikदूर्वा और लड्डू का भोग लगाएं
गणेश जी को दूर्वा और लड्डू अर्पित करें. इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं और बाधाएं दूर होती हैं.
Credit: Freepikबुध ग्रह को करें शांत
अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो मां दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करें. इससे भाग्य मजबूत होता है.
Credit: Freepikवैवाहिक जीवन में मधुरता लाएं
हल्दी और घी से गणेश जी को तिलक करें, फिर दीपक जलाएं. इससे दांपत्य जीवन में प्रेम और शांति आती है.
Credit: Freepikऋण से मुक्ति पाएं
बुधवार को ऋणहर्ता गणेश स्रोत का पाठ करें. यह उपाय कर्ज से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
हर काम में सफलता के लिए उपाय
गणेश जी को सिंदूर, दूर्वा और मोदक अर्पित करें. बिगड़े काम बनने लगते हैं और सफलता का मार्ग खुलता है.
Credit: Freepikआर्थिक स्थिति सुधारें
सुबह गणेश मंदिर जाकर तांबे के लोटे में जल चढ़ाएं. यह उपाय धनलाभ के योग बनाता है.
Credit: FreepikDisclaimer
ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता
Credit: Freepik View More Web Stories