आखिर गंगा में ही क्यों प्रवाहित की जाती हैं अस्थियां


2023/10/24 18:15:44 IST

आत्मा की शांति

    माना जाता मरने वाले की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने से आत्मा की शांति मिलती है

पौराणिक कथा के अनुसार

    पौराणिक कथा के अनुसार गंगा को सबसे पवित्र नदी माना गया है

भगवान शिव की जटा

    हिन्दू धर्म के मुताबिक देवी गंगा भगवान शिव की जटाओं में वास करते हुए धरती पर प्रकट हुई थी

महत्ता

    गंगा नदी की पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है और वर्षो से इसमें अस्थियां प्रवाहित करने की महत्ता बनी है

सालों तक गंगा रहती है अस्थियां

    ऐसी मान्यता है कि मनुष्य की अस्थियां वर्षों तक गंगा नदी में ही रहती हैं

स्वर्ग का द्वार खुलता है

    कहा जाता है कि गंगा नदी में अस्थियां प्रवाहित करने से स्वर्ग के द्वार खुलते है

वैज्ञानिक कारण

    वैज्ञानिक रिसर्च के आनुसार, अस्थियां न सिर्फ मिट्टी में मिलकर भूमि को उपजाऊ बनाती हैं बल्कि पानी में रहने वाले जीवों का पौष्टिक आहार भी बनती हैं.

View More Web Stories