Basant Panchami 2024 : जानिए शादी के लिए बसंत पंचमी का दिन क्यों होता है शुभ


2024/03/09 16:09:12 IST

बसंत पंचमी

    हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है. इस दिन मां सरस्वती और कामदेव की पूजा की जाती है. इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा.

Credit: google

शादी-ब्याह

    माना जाता है कि शादी-ब्याह करने के लिए बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ रहता है. इस दिन हर साल लाखों शादियां होती हैं.

Credit: google

अबूझ विवाह

    अबूझ विवाह यानी जिन जोड़ों के विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं निकल पाता वो बसंत पंचमी के दिन शादी कर सकते हैं. यह शुभ दिन होता है.

Credit: google

शादी के लिए क्यों है खास दिन

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के पूरे दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग रहता है. इस दिन रवि योग का भी शुभ संयोग बनता है.

Credit: google

महादेव से क्या है नाता

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था और उनके विवाह की रस्में शुरू हुई थीं. इसलिए भी यह दिन शुभ माना जाता है.

Credit: google

कौन कर सकते हैं शादी

    बसंत पंचमी के दिन ऐसे लोग शादी कर सकते हैं जिनकी शादी होने में लगातार समस्या आ रही है. गुण मिलान नहीं हो पा रहा हो.

Credit: google

क्या करें

    बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती और कामदेव की उपासना करें. इस दिन शादी, गृह प्रवेश, नई नौकरी की शुरुआत, भूमि पूजन, मुंडन आदि कार्य कर सकते हैं.

Credit: google

View More Web Stories