इस दिन घर में लेकर आएं शंख, धन की कमी होगी दूर
शंख
अगर आप अपने घर में शंख रखना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा
Credit: xहिंदू धर्म
हिंदू धर्म में हर चीज के लिए नियम बनाए गए जिसका पालन करने से लाभ मिलते हैं. अगर आप शंख को अपने घर के मंदिर में रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप गणेश शंख का चुनाव कर सकते हैं.
Credit: xदक्षिणावर्ती शंख
आप चाहे तो दक्षिणावर्ती शंख भी अपने घर में रख सकते हैं. ये शंख अपनी तरफ धन को आकर्षित करते हैं.
Credit: xशुभ दिन
शंख को शिवरात्रि या नवरात्रि इन दोनों त्योहारों पर घर में स्थापित कर सकते हैं. इन दिनों में शंख खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.
Credit: xदिशा
शंख को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. ऐसे करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आप धन को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं.
Credit: xशंख स्थापना
शंख स्थापना पूर्व स्थान पर करें. पूर्व स्थान पर शंख रखने से पहले सबसे पहले मां गंगा जल से छिड़काव करें. इसके बाद लाल कपड़ा बिछाएं. तांबे या पीतल की प्लेट पर शंख को रखें.
Credit: xपूजा
हमेशा याद रखें भगवान की पूजा के अलावा शंख पूजा भी करनी जरूरी होती है और घर के शंख को कभी बजाना नहीं चाहिए.
Credit: x View More Web Stories