बुधवार पूजा: गणपति को प्रसन्न करने के आसान उपाय
बुधवार पूजा
बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन विशेष वस्तुएं अर्पित करने से विघ्नहर्ता गणपति शीघ्र प्रसन्न होते हैं और जीवन की सभी बाधाएं दूर होने लगती हैं.
Credit: Xशमी पत्र
बुधवार को गणपति को शमी पत्र चढ़ाने से करियर और कारोबार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
Credit: Xदूर्वा
गणपति को तीन या पांच पत्तियों वाली दूर्वा अर्पित करने से बुध ग्रह और गणेश दोनों का आशीर्वाद मिलता है.
Credit: Xसुपारी
पान के साथ सुपारी चढ़ाने से शुभता मिलती है. मूर्ति न होने पर सुपारी को ही गणपति मानकर पूजा की जा सकती है.
Credit: Xसिंदूर
सिंदूर मंगल और सकारात्मकता का प्रतीक है. इसे अर्पित करने से नकारात्मकता दूर होकर घर में शुभता आती है.
Credit: Xमोदक और लड्डू
मोदक और मोतीचूर के लड्डू गणपति को अत्यंत प्रिय हैं. इन्हें भोग लगाने से शीघ्र आशीर्वाद मिलता है.
Credit: XDisclaimer
इस स्टोरी में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं, पंचांग और ज्योतिषय गणनाओं पर आधारित है. JBT यहां दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.
Credit: X View More Web Stories