इस राज्य में है होती है बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा


2024/04/05 19:49:41 IST

भारत

    भारत विभिन्न सास्कृतिक विविधता वाला देश हैं.

Credit: Google

प्रसिद्ध मंदिर

    इस देश में आपको हर राज्य में प्रसिद्ध मंदिर मिल जाएंगे, जो अपने किसी खास काम के लिए जाने जाते हैं.

Credit: Google

बुलेट मोटरसाइकिल

    ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान के जोधपुर में जहां बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा होती है.

Credit: Google

पाली के चोटिला गांव

    यह मंदिर जोधपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर पाली के चोटिला गांव में स्थित है.

Credit: Google

बुलेट बाबा मंदिर

    इस मंदिर का नाम 'ओम बन्ना धाम' है जिसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Google

ओम सिंह राठौड़

    इस मंदिर का निर्माण ठाकुर जोग सिंह ने 30 साल पहले अपने बेटे ओम सिंह राठौड़ के नाम पर करवाया है.

Credit: Google

बाइक खुद ही चलती थी

    ऐसा कहा जाता था कि ओम सिंह राठौड़ की मौत के बाद उनकी ये बाइक खुद ही चलती थी.

Credit: Google

मंदिर का निर्माण

    जिसके चलते इस मंदिर का निर्माण ओम सिंह राठौड़ के नाम पर करवाया गया है.

Credit: Google

View More Web Stories