Chhath Puja Kharna 2025: नहाय-खाय के दिन ये काम करने से हर मनोकामना होगी पूरी
घर की सफाई
पूजा शुरू करने से पहले पूरे घर को अच्छी तरह से साफ करें.
पवित्र स्नान
किसी पवित्र नदी या घर पर स्नान करें.
नए वस्त्र पहनें
स्नान के बाद साफ और नए वस्त्र धारण करें.
व्रत का संकल्प
छठी मैया और सूर्य देव की पूजा के लिए व्रत का संकल्प लें.
एक समय सात्विक भोजन ग्रहण करना
केवल एक समय ही सात्विक भोजन ग्रहण करें. मुख्य रूप से चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का सेवन करें.
सूर्य और कुल की देवी की पूजा करना
स्नान के बाद कुल की देवी और सूर्य देव की पूजा करें.
छठी मैया के गीत
छठी मैया और आदित्य देव के गीत गाकर उनकी आराधना करें.
View More Web Stories