शनिवार सुबह उठते ही करें ये काम, शनि देव होंगे प्रसन्न


2025/09/05 15:36:46 IST

शनिवार के उपाय

    शनिवार को इन 6 उपायों को अपनाने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष का प्रभाव कम होता है.

Credit: X

सरसों के तेल में चेहरा देखकर दान दें

    कटोरी में सरसों का तेल लेकर अपना प्रतिबिंब देखें और इसे किसी जरूरतमंद या शनि मंदिर में दान करें. मंत्र जाप 108 बार करें.

Credit: X

गरीब या अपंग को काले वस्त्र और अनाज दान करें

    काला कपड़ा, काले चने, सरसों का तेल या लोहे के बर्तन का दान शनि को प्रसन्न करता है और जीवन में बाधाएं कम करता है.

Credit: X

मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं

    साफ गेहूं के आटे में काला तिल या काली उड़द मिलाकर गोलियां बनाएं और नदियों या तालाब में मछलियों को दें.

Credit: X

काली चींटियों को आटा खिलाएं

    घर या बगीचे में काली चींटियों को गेहूं का आटा या शक्कर की गोलियां दें. इससे शनि दोष शांत होता है और भाग्य मजबूत होता है.

Credit: X

शनिवार को दान और सेवा करें

    दूसरों की मदद और सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

Credit: X

मंत्र जाप और ध्यान करें

    शनिवार को नियमित रूप से “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप और ध्यान करना अत्यंत लाभकारी है.

Credit: X

View More Web Stories