निधिवन में आज भी रास रचाते हैं श्रीकृष्ण, शाम ढलते ही प्रवेश पर है पाबंदी


2024/02/18 13:13:29 IST

भगवान श्रीकृष्ण

    वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय जगह रही हैं. इस स्थान को कृष्ण की भूमि कहा जाता है. यहां पर कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं.

Credit: google

निधिवन

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वृंदावन में स्थित निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण राधा और गोपियों के साथ नृत्य करते थे. हर शाम राधा कृष्ण रास रचाते थे.

Credit: google

निधिवन का रहस्य

    ऐसी मान्यता है कि आज भी निधि वन में भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा अर्द्धरात्रि के बाद रास रचाते हैं.

Credit: google

रंगमहल में शयन

    माता जाता है कि राधे-कृष्ण रास के बाद निधिवन परिसर में स्थिर रंगमहल में शयन करते हैं. यहां पर रोज प्रसाद के रूप में लड्डू-माखन मिश्री रखा जाता है.

Credit: google

विश्राम करते हैं श्रीकृष्ण

    रंगमहल के कपाट सुबह 5.30 बजे खुलते हैं तो उनके लिए रखी दातून गीली मिलती है, श्रृंगार का सामान बिखरा और पलंग की चादर भी बिगड़ी रहती है.

Credit: google

वृक्षों का आकार

    निधिवन करीब दो ढ़ाई एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इनमें किसी भी वृक्ष के तने सीधे नहीं मिलेंगे. इन वृक्षों की डालियां एक-दूसरे गुंथी हैं और नीचे की ओर झुकी हैं. रात को ये सभी पेड़ गोपियों का रुप धारण कर लेते हैं.

Credit: google

शाम के बाद प्रवेश निषेध

    निधिवन में रात 8 बजे के बाद प्रवेश निषेध है. पशु-पक्षी, परिसर के बंदर, भक्त, पुजारी सभी यहां से चले जाते हैं. जो रात को रूक जाते हैं वो सामान्य जीवन नहीं बिता पाते.

Credit: google

View More Web Stories