नए साल के पहले दिन ये काम करने से घर में हो सकता है नकारात्मक ऊर्जा का वास


2025/12/29 15:32:56 IST

वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा

    घर का माहौल शांत रखें, बहस से बचें क्योंकि इससे पूरे साल तनाव रह सकता है.

Credit: social media

पैसों का लेन-देन

    इस दिन किसी को पैसे उधार न दें और न ही लें, वरना साल भर आर्थिक तंगी बनी रह सकती है.

Credit: social media

तामसिक भोजन

    मांसाहार या ज्यादा मसालेदार भोजन से बचें, यह सकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है.

Credit: social media

घर में अंधेरा

    सुबह घर के सभी कोनों में रोशनी रखें, अंधेरा नकारात्मकता लाता है.

Credit: social media

फटे-पुराने या काले कपड़े

    फटे या पुराने कपड़े पहनने से बचें, काले रंग के कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए, यह नकारात्मकता से जुड़ा है.

Credit: social media

अव्यवस्था और गंदगी

    घर में बिखरा सामान और गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है, नए साल से पहले सफाई करें.

Credit: social media

टूटी या बंद घड़ियां

    घर में कोई खराब या रुकी हुई घड़ी नहीं होनी चाहिए, यह प्रगति में बाधा डालती है.

Credit: social media

View More Web Stories