Eid al-Adha 2025: कब है बकरीद


2025/05/25 15:20:59 IST

बकरीद

    बकरीद इस साल 7 या 8 जून 2025 को मनाई जा सकती है. तारीख चांद देखने के बाद तय होगी.

Credit: Pinterest

कौन-सा महीना होता है खास?

    बकरीद इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने जिल-हिज्जा की 10वीं तारीख को मनाई जाती है.

Credit: Pinterest

क्यों मनाई जाती है बकरीद?

    यह त्योहार हजरत इब्राहीम द्वारा अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे की कुर्बानी देने की याद में मनाया जाता है.

Credit: Pinterest

क्या है कुर्बानी का महत्व?

    बकरीद पर बकरा या अन्य हलाल जानवर की कुर्बानी दी जाती है, जो अल्लाह के प्रति समर्पण का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

मांस को कैसे बांटा जाता है?

    कुर्बानी के मांस के तीन हिस्से किए जाते हैं गरीबों को, रिश्तेदारों को और खुद के परिवार के लिए.

Credit: Pinterest

हज यात्रा से संबंध

    बकरीद, पवित्र हज यात्रा के समापन का प्रतीक भी है, जो इसी महीने में होती है.

Credit: Pinterest

Disclaimer

    ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारी पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories